Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 12:49 PM

इन दिनों पूरा अंबानी परिवार ही भक्ति में लीन है। जहांबड़े बेटे आकाश अंबानी भी श्री वेंकेटेश्वर स्वामी की शरण में पहुंचे।वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पिछले दिनों जहां जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की।
मुंबई: इन दिनों पूरा अंबानी परिवार ही भक्ति में लीन है। जहांबड़े बेटे आकाश अंबानी भी श्री वेंकेटेश्वर स्वामी की शरण में पहुंचे।वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पिछले दिनों जहां जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की।
अनंत अंबानी की पदयात्रा के आखिरी दिन नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी द्वारकाधीश पहुंचे और अनंत की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर की। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद अब नीता अंबानी शिरडी पहुंचीं।

इस दौरान नीता अंबानी बेहद सादे और सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने गुलाबी रंग का सिंपल सा सूट पहना था। शिरडी पहुंचने पर नीता अंबानी ने साईं बाबा को चुनरी चढ़ाई और फिर दीया भी जलाया। नीता अंबान ने आने वाले समय में मुंबई इंडियंस टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की।

जब नीता अंबानी साईं बाबा के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रही थीं, तो क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक प्रशंसक उनके पास आया और मांग की, "मैडम, रोहित को कप्तान बनाओ।" नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर जवाब दिया- 'जैसी बाबा की मर्जी।'