कोलकाता रेप केस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बोले नकुल मेहता-यह तब होना चाहिए था जब हमारे पहलवान लड़ रहे थे

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Aug, 2024 09:55 AM

nakuul mehta reacts amidst the protests against the kolkata rape case

कोलकाता रेप केस पर लोगों का आक्रोष लगातार जारी है। लोग सड़कों पर उतरकर आरोपी को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इस घटना पर रिएक्ट करते हुए अपनी आवाज उठा चुके हैं। अब हाल ही में टीवी के फेमस...

बॉलीवुड तड़का टीम. कोलकाता रेप केस पर लोगों का आक्रोष लगातार जारी है। लोग सड़कों पर उतरकर आरोपी को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इस घटना पर रिएक्ट करते हुए अपनी आवाज उठा चुके हैं। अब हाल ही में टीवी के फेमस एक्टर नकुल मेहता ने भी कोलकाता रेप केस पर रिएक्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
 
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म पर गुस्सा जाहिर करते हुए नकुल मेहता ने कहा, ‘हमें जागने के लिए कुछ बहुत ही भयानक घटना की आवश्यकता होती है, लेकिन पहलवानों का विरोध दिल्ली में सबके सामने हो रहा था, फिर भी किसी ने पलक नहीं झपकाई।’ 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने स्वीकार किया कि इस घटना के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस उतना उत्सवपूर्ण नहीं लगा। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे कुछ समय से महसूस कर रहा हूं। जो हुआ वह बहुत ही भयानक है, लेकिन हाल ही में एक दलित लड़की के साथ एक मामला हुआ जिसकी रिपोर्ट नहीं की गई और हमारे देश में ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं जो हर दिन हो रही हैं और कोई भी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। मुझे खुशी है कि लोग जाग गए हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह एक विरोध इंस्टाग्राम पोस्ट तक सीमित नहीं रहेगा। इसे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है।’

PunjabKesari


नकुल मेहता ने आगे कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि विनेश को किस तरह की लड़ाई से गुजरना पड़ा और पिछले साल वह किन परिस्थितियों से गुजरी। देश में अभी जो कुछ चल रहा है, कोलकाता की घटना के साथ, हम अचानक जाग गए हैं और विरोध और असहमति जता रहे हैं। लेकिन ईमानदारी से, यह तब शुरू होना चाहिए था जब हमारे पहलवान इस तरह के मामले में अधिकारियों से लड़ रहे थे। हम इसके लिए खड़े नहीं हुए, हम तभी जागे जब बहुत देर हो चुकी थी, और आज भी ऐसा ही हुआ है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह हम पुरुषों पर निर्भर है कि हम कोई स्टैंड लें और जमीनी स्तर पर सोच बदलें। महिलाएं बहुत लंबे समय से इसका सामना कर रही हैं और सिर्फ उनका विरोध करना ही इसका एकमात्र तरीका नहीं हो सकता। हमें और भी ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। पुरुषों के तौर पर, हमें इससे सीखना चाहिए और बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए। यह पुरुषों और महिलाओं के बारे में चर्चा करने का समय नहीं है। यह हमारे आस-पास महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने का समय है।’

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!