दुर्गा पूजा में गिरते-गिरते बचीं नायरा बनर्जी, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Oct, 2025 05:28 PM

naira banerjee narrowly escapes falling during durga puja video goes viral

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूजा पंडाल में डांस करते वक्त उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह वीडियो दुर्गा पूजा के अवसर पर सामने आया है और फैंस...

मुंबई. टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूजा पंडाल में डांस करते वक्त उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। यह वीडियो दुर्गा पूजा के अवसर पर सामने आया है और फैंस इसे देखकर चिंतित हो गए।

धुनुची डांस के दौरान बिगड़ा संतुलन

वीडियो में नायरा लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर बंगाल का पारंपरिक धुनुची डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वे मिट्टी के बर्तन (धुनुची) को हाथ में लेकर डांस कर रही थीं। लेकिन अचानक ही यह बर्तन उनकी साड़ी में उलझ गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरते-गिरते बचीं।

 

फोटोग्राफर्स ने बचाई जान

जैसे ही नायरा का बैलेंस बिगड़ा, वहां मौजूद फोटोग्राफर्स तुरंत मदद के लिए आगे बढ़े और स्थिति को संभाल लिया। उनकी तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही लोग राहत की सांस लेते नजर आए।


वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “शुक्र है आप सुरक्षित हैं।” दूसरे ने कहा, “ऐसी परफॉर्मेंस से पहले रिहर्सल करनी चाहिए थी।”

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!