Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2024 03:43 PM
डायरेक्टर हंसल मेहता अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि उनकी बेटी को आधार कार्ड बनवाने में बहुत दिक्कत आ रही है। वह पिछले कई दिनों से मुंबई में...
बॉलीवुड तड़का टीम. डायरेक्टर हंसल मेहता अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि उनकी बेटी को आधार कार्ड बनवाने में बहुत दिक्कत आ रही है। वह पिछले कई दिनों से मुंबई में आधार कार्ड ऑफिस के चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन किसी न किसी वजह से सीनियर मैनेजमेंट द्वारा उसे वापस भेज दिया जाता है। उन्होंने इसे 'हैरेसमेंट' का नाम दिया है।
हंसल मेहता ने इस बात का खुलासा करते हुए अपने एक्स अकाउंट लिखा, “ “मेरी बेटी पिछले 3 हफ्ते से आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रही है, वह बारिश में भी अंधेरी ईस्ट में आधार ऑफिस में गई लेकिन वहां का सीनियर मैनेजमेंट किसी न किसी बहाने से उसे वापस भेजता रहता है। इस पर हस्ताक्षर करवाएं, ये डॉक्यूमेंट्स लाएरें, स्टांप सही जगह पर नहीं है, आज आपका अपाइंटमेंट नहीं है, मैं एक हफ्ते के लिए छुट्टी पर हूं... यह सबसे निराशाजनक है और उत्पीड़न से कम नहीं है।'' इसके साथ ही उन्होंने सीईओ यूआईडीएआई ऑफिस और यूआईडीएआई हैंडल को भी टैग किया है।
इस पर यूआईडीएआई हैंडल ने एक ऑटोमैटेड मैसेज के साथ जवाब दिया और लिखा है, "प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया सीधे संदेश के माध्यम से अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स के साथ उस आधार सेंटर का पूरा पता शेयर करें जहां आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं और हम आपकी आगे मदद करेंगे।" हंसल ने आगे कहा है कि उन्होंने उन्हें डीएम कर दिया है।
बता दें कि हंसल मेहता फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने निर्देशक हैं। उनकी पत्नी सफीना हुसैन से उन्हें दो बेटियां किमाया और रेहाना हैं, जबकि पहली शादी से उनके दो बेटे जय और पल्लव हैं।