Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 11:10 AM
इशमीत कौर, जिन्होंने हाल ही में मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता है, इस मंच का इस्तेमाल महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए करना चाहती हैं। वह मानती हैं कि महिलाओं में बहुत ताकत है और वे अपनी मेहनत से किसी भी मुश्किल को पार कर...
मुंबई: इशमीत कौर, जिन्होंने हाल ही में मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता है, इस मंच का इस्तेमाल महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए करना चाहती हैं। वह मानती हैं कि महिलाओं में बहुत ताकत है और वे अपनी मेहनत से किसी भी मुश्किल को पार कर सकती हैं। इशमीत महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। वह यह दिखाना चाहती हैं कि हर महिला अपनी खासियत को पहचान कर अपने सपने पूरे कर सकती है। वह यह चाहती हैं कि महिलाएं एक-दूसरे की मदद करें, साथ मिलकर आगे बढ़ें और समाज में अच्छा बदलाव लाएं। इस इंटरव्यू में, इशमीत अपनी यात्रा और महिलाओं को सशक्त बनाने की अपनी योजना के बारे में बताती हैं।
1. मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतना बहुत बड़ी बात है। आप इस मंच का इस्तेमाल कैसे करेंगी ताकि आप दूसरी महिलाओं को प्रेरित कर सकें?
यह मंच महिलाओं की ताकत को दिखाने का एक अच्छा तरीका है। मैं अपनी कहानी लोगों से साझा करूंगी और बताऊंगी कि हर महिला, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, अपने सपनों को पूरा कर सकती है। मैं महिलाओं को सशक्त बनाने, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए काम करूंगी, ताकि वे अपनी यात्रा को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें।
2. आपने सकारात्मकता की लहर बनाने के बारे में बात की है। आप इसे अपनी समुदाय और उससे परे कैसे देखती हैं?
मुझे लगता है कि छोटे कदमों से बड़ा बदलाव आता है। महिलाओं को एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित करना, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जरूरी संसाधन देना, और मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना—ये सब छोटे कदम हैं जो बड़ी सकारात्मक लहर का हिस्सा बन सकते हैं। जब एक महिला सशक्त होती है, तो वह दूसरों को भी सशक्त बनाती है और यह लहर पूरे समाज में फैल सकती है।
3. आप हमेशा प्रेरित और फोकस कैसे रहती हैं?
मुझे लगता है कि मुझे दूसरों के लिए अच्छा करना है, यही मेरी प्रेरणा है। मैं अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती हूं ताकि मुझे हर कदम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिले। अच्छा समय बिताने के लिए मैं अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रहती हूं और छोटे-छोटे सफलताओं को सेलिब्रेट करती हूं। यह सब मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
4. आपने जिन सामाजिक कार्यों को किया है, उनका किसी के जीवन में फर्क पड़ा है?
जी हां, एक बहुत अच्छा अनुभव था जब मैंने गरीब महिलाओं के लिए एक वित्तीय शिक्षा पर वर्कशॉप की थी। वहां महिलाओं ने अपनी वित्तीय स्थिति को समझा और उसे सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाए। एक महिला ने बताया कि इस वर्कशॉप के बाद उसने अपना छोटा सा बिजनेस शुरू किया, और इससे उसके परिवार की जिंदगी बदल गई। ऐसे अनुभव मुझे यकीन दिलाते हैं कि शिक्षा और सशक्तिकरण से बड़ा बदलाव हो सकता है।
5. मिसेज वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करना बड़ी जिम्मेदारी है। आपके अनुसार, एक अच्छा प्रतिनिधि क्या गुण होना चाहिए?
एक अच्छा प्रतिनिधि वह होती है जो सच्ची हो, विनम्र हो और समाज में बदलाव लाने के लिए काम करती हो। उसे अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और दूसरों से भी सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हमें अपनी संस्कृति और हमारे देश के मूल्यों को दिखाना चाहिए, और साथ ही हमें उन कारणों को भी सपोर्ट करना चाहिए जो दुनिया भर की महिलाओं के लिए जरूरी हैं।
6. मिसेज इंडिया इंक सीजन 5 का हिस्सा बनने से आपकी यात्रा में क्या बदलाव आया और आपने क्या सीखा जो आपको वैश्विक मंच पर मदद करेगा?
मिसेज इंडिया इंक में भाग लेने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। इसने मुझे धैर्य, आत्मविश्वास और टीमवर्क का महत्व समझाया। मुझे यह भी समझ में आया कि मुझे अपनी आवाज़ का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, ताकि मैं समाज में बदलाव ला सकूं। यह सबक मुझे मिसेज वर्ल्ड के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते वक्त मदद करेगा।
7. उन महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी जो पेजेंट्स या नेतृत्व की भूमिकाओं में हिस्सा लेना चाहती हैं, खासकर अगर वे खुद को पारंपरिक रूप से फिट नहीं समझतीं?
मेरी सलाह है: खुद पर विश्वास रखें। सफलता के लिए कोई एक तरीका नहीं है। अपनी ताकत को पहचानें, अपने आप को अपनाएं और अपने डर को पार करने के लिए कदम बढ़ाएं। मेहनत, लगन और सीखने की इच्छा बहुत जरूरी है। ऐसे लोगों से घिरें जो आपको समर्थन और प्रेरणा दें, और याद रखें कि आपकी यात्रा दूसरों को भी बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित कर सकती है।