Edited By suman prajapati, Updated: 21 Mar, 2025 04:41 PM

यह रमजान का पाक महीना चल रहा है और ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक उमराह करने मक्का पहुंचे रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में हिना खान और अली गोनी के बाद टीवी रियलिटी शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे मिस्टर फैजू उर्फ...
मुंबई. यह रमजान का पाक महीना चल रहा है और ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक उमराह करने मक्का पहुंचे रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में हिना खान और अली गोनी के बाद टीवी रियलिटी शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे मिस्टर फैजू उर्फ शेख मुहम्मद मुद्दिसर भी उमराह करने पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
अपनी उमराह यात्रा की तस्वीरें मिस्टर फैजू ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह सफेद कपड़ों और गीले बालों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में उनके साथ दो और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में मक्का की पवित्र फिजा देखी जा सकती है।
मिस्टर फैजू ने अपनी उमराह यात्रा के दौरान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- "एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा – पवित्र शहर मक्का में बारिश में उमराह करना। हर बूंद एक आशीर्वाद की तरह महसूस हुई, जिसने मेरी चिंताओं को धो डाला और मेरे दिल को कृतज्ञता से भर दिया।"
अपनी पोस्ट में आगे उन्होंने आगे लिखा, "काबा के सामने खड़े होकर, बारिश और आंसुओं दोनों में भीगते हुए, मैंने अल्लाह की दया की खूबसूरती और इस यात्रा की पवित्रता को महसूस किया। इस अद्भुत अनुभव के लिए, दुआओं के कबूल होने के लिए और इस पवित्र जगह के चारों ओर फैली अपार शांति के लिए अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाह हमारी दुआओं को स्वीकार करे और हम सभी को इस पवित्र सफर का अनुभव करने का मौका दे। आमीन।
मिस्टर फैजू की उमराह यात्रा की तस्वीरों को उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे हैं मिस्टर फैजू
गौरतलब है कि मिस्टर फैजू इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग स्किल्स से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और उनके बनाए हुए व्यंजन भी जजों को खूब पसंद आ रहे हैं।