Loveyatri Movie हुई रिलीज़,आयुष शर्मा और वरीना हुसैन ने की दमदार एक्टिंग

Edited By Neha, Updated: 05 Oct, 2018 04:16 PM

movie review of love yatri

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म  लवयात्री आज रिलीज हो गई है। फिल्म में राम कपूर और रोनित रॉय की भी अहम भूमिका है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ( Aayush Sharma ) और वरीना हुसैन (Warina Hussain) की फिल्म लव यात्री आज रिलीज हो गई है। फिल्म में राम कपूर (Ram Kapoor) और रोनित रॉय की भी अहम भूमिका है।
Bollywood Tadka, लवयात्री फिल्म इमेज,आयुष शर्मा  इमेज, वरीना हुसैन इमेज, Aayush Sharma Image, Warina Hussain  Image

लव यात्री मूवी की कहानी

फिल्म की कहानी गुजरात में बेस्ड है।जहां सुश्रुत (आयुष शर्मा) एक गरबा टीचर है। सुश्रुत नवरात्रि से पहले लोगों को गरबा सिखाते हैं।  इसी बीच लंदन से एनआरआई मिशेल (वरीना हुसैन) की एंट्री होती है। वहीं सुश्रुत को मिशेल से प्यार हो जाता है। थोड़े समय बाद मिशेल लंदन वापस लौट जाती है और फिर मिशेल की तलाश में सुश्रुत लंदन तक पहुंचता है।

Bollywood Tadka,लवयात्री फिल्म इमेज, आयुष शर्मा  इमेज, वरीना हुसैन इमेज, Aayush Sharma Image, Warina Hussain  Image

लव यात्री मूवी की कमजोर कड़ी

फिल्म की लिखावट काफी कमजोर है। लव यात्रि ( Loveyatri) केवल एक साधारण सी लव स्टोरी है। इससे ज्यादा फिल्म में कुछ भी नहीं है। डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की यह पहली फिल्म है और उन्होंने बॉलिवुड के पुराने मसालों पर सेफ गेम खेलने की कोशिश की है। हालांकि फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ज्यादा अच्छा नहीं लिखा गया है। फिल्म के कैरक्टर्स आपको पसंद आएंगे लेकिन कहानी आपको इतनी आकर्षक नहीं लगेगी। फिल्म के गाने खूबसूरती से फिल्माए गए हैं। वैभवी मर्चेंट की कोरियॉग्रफी भी अच्छी है। 

Bollywood Tadka, लवयात्री फिल्म इमेज, आयुष शर्मा  इमेज, वरीना हुसैन इमेज, Aayush Sharma Image, Warina Hussain  Image

लव यात्री मूवी के कलाकारों का अभिनय

यह कहना सही होगा कि अपनी पहली फिल्म कर रहे आयुष और वरीना अभी ऐक्टिंग में कच्चे हैं। हालांकि स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री अच्छी लगती है। आयुष बिल्कुल युवा लड़के के रूप में ठीक लगते हैं। सुसु के अंकल के रूप में राम कपूर ने और मिशेल के पिता के रूप में रोनित रॉय ने बेहतरीन काम किया है और उन्होंने इमोशनल और भारी-भरकम डायलॉग बोले हैं। 'लवरात्रि' उन लोगों के लिए अच्छी फिल्म है जो 90 के दशक की रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं। 

Bollywood Tadka, लवयात्री फिल्म इमेज, आयुष शर्मा  इमेज, वरीना हुसैन इमेज, Aayush Sharma Image, Warina Hussain  Image

बॉक्स ऑफिस

फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है। इसे सलमान खान के प्रोडक्शन ने बनाया है।  फिल्म जिस तरह से बनी है उसे देखकर लगता है वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसकी यात्रा काफी कमजोर हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!