मिशन: इम्पॉसिबल 8 ट्रेलर: टॉम क्रूज ने काॅपी किया अक्षय कुमार का स्टंट, 24 साल पहले हवा में लटके थे एक्टर

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Nov, 2024 04:53 PM

mission impossible 8 trailer tom cruise copied akshay kumar s stunt

टॉम क्रूज के "मिशन: इम्पॉसिबल 8" ट्रेलर में किए गए स्टंट को लेकर अक्षय कुमार के फैंस ने उन पर कॉपी करने का आरोप लगाया है, क्योंकि यह स्टंट अक्षय कुमार के "खिलाड़ी 420" से मिलता-जुलता था। फैंस सोशल मीडिया पर इस पर बहस कर रहे हैं, और दोनों के स्टंट्स...

बॉलीवुड  तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस ने हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पर कॉपी करने का आरोप लगाया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब टॉम क्रूज का "मिशन: इम्पॉसिबल 8" (जिसे "मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग" भी कहा जा रहा है) का नया ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर में टॉम क्रूज का किरदार 'एथन हंट' एक प्लेन से हवा में लटकता है, जो फैंस को काफी रोमांचक लगा, लेकिन कुछ फैंस ने इस स्टंट को अक्षय कुमार के 2000 में आई फिल्म "खिलाड़ी 420" के एक स्टंट से मेल खाता हुआ पाया।

अक्षय कुमार और टॉम क्रूज के स्टंट्स में समानता

मिशन: इम्पॉसिबल 8 के ट्रेलर में टॉम क्रूज एक प्लेन से लटकते हुए स्टंट करते हैं, जो बेहद खतरनाक और रोमांचक है। हालांकि, अक्षय कुमार के फैंस ने इसे देखकर कहा कि टॉम ने ये स्टंट अक्षय कुमार से लिया है। अक्षय कुमार ने 2000 में "खिलाड़ी 420" फिल्म में भी कुछ ऐसा ही स्टंट किया था, जब वह प्लेन से लटकते हुए नजर आए थे। इस समानता के चलते फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा करने लगे।

एक फैन ने लिखा, "अक्षय ने यह स्टंट क्रूज से पहले किया था, वह कूल होने से पहले ही यह कर चुके थे।" वहीं, कुछ फैंस ने अक्षय कुमार को "एथन हंट की प्रेरणा" भी करार दिया। इस दौरान फैंस ने अक्षय की हालिया फिल्मों जैसे "सेल्फी" और "बच्चन पांडे" पर भी अपनी राय दी, और कहा कि शायद टॉम क्रूज के स्टंट ही हैं, जो बॉलीवुड में एक और "खिलाड़ी" फिल्म की जरूरत को साबित करते हैं।

एक अन्य फैन ने कहा, "टॉम क्रूज के पास सारे बजट हैं, लेकिन अक्षय कुमार में वह हिम्मत थी, जो यह स्टंट करने के लिए चाहिए थी।"

अक्षय कुमार का हॉलीवुड स्टंट पर रिएक्शन

अक्षय कुमार ने खुद भी हॉलीवुड स्टंट पर एक बार टिप्पणी की थी। उन्होंने बात करते हुए कहा था, "हॉलीवुड में जो स्टंट होते हैं, उन पर खर्च की गई रकम हमारे 2-3 फिल्मों के बजट के बराबर होती है। यह सिर्फ शूटिंग का खर्च नहीं होता, बल्कि स्टंट की प्रैक्टिस पर भी काफी खर्च होता है।" अक्षय ने यह भी कहा कि अगर भारत में चाहें तो हम भी ऐसे स्टंट कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास हिम्मत और क्षमता है।

"मिशन: इम्पॉसिबल 8" की रिलीज डेट

मिशन: इम्पॉसिबल 8 की रिलीज डेट 23 मई, 2025 है। इस फिल्म में टॉम क्रूज एक बार फिर 'एथन हंट' का किरदार निभाते हुए खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस किसकी स्टंट को बेहतर मानते हैं - अक्षय कुमार या टॉम क्रूज। हालांकि, यह तय है कि दोनों ही कलाकारों के स्टंट ने दर्शकों को बहुत एक्साइटेड कर दिया है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!