भारत आईं मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने किए यदागिरिगुट्टा मंदिर के दर्शन, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 11:53 AM

miss world 2024 kristyna pliskova visited yadagirigutta temple

मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का अनुभव किया। इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के प्रसिद्ध यदागिरिगुट्टा लक्ष्मी...

मुंबई. मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का अनुभव किया। इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के प्रसिद्ध यदागिरिगुट्टा लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

Preview

यदागिरिगुट्टा मंदिर में की पूजा
भारत में पहुंचने के बाद क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले में स्थित यदागिरिगुट्टा लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दर्शन किए।

Preview

यह मंदिर भगवान नरसिम्हा को समर्पित है और इसे राज्य के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है।

Preview

मंदिर प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मिस वर्ल्ड 2024 का परंपरागत स्वागत किया। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें विशेष पूजा करवाई और मंदिर के इतिहास और महत्व के बारे में बताया।

Preview

 

क्रिस्टीना ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और इस आध्यात्मिक अनुभव को बेहद खास बताया।

 

Preview

इतना ही नहीं, क्रिस्टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस यात्रा की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिनमें वह पारंपरिक अंदाज में मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं।

Preview
 
क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2024 का प्रतिष्ठित खिताब जीता है। वह चेक गणराज्य से हैं और अपने ब्यूटी विद अ परपज (Beauty with a Purpose) प्रोजेक्ट के जरिए समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं। मिस वर्ल्ड के रूप में, वह वैश्विक स्तर पर सामाजिक कार्यों और परोपकारी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!