Miss Universe 2025: रैंप वॉक कर रही थीं जमाइकन ब्यूटी, मुंह के बल गिरीं नीचे, आनन-फानन में पहुंचाया हॉस्पिटल

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Nov, 2025 03:50 PM

miss universe 2025 jamaica beauty fell face down while ramp walk

मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर इसकी जीत का ताज सजा है। इसी बीच इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। मिस यूनिवर्स जमैका 2025 गैब्रिएल हेनरी बैंकॉक में मिस यूनिवर्स के...

बॉलीवुड डेस्क. मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर इसकी जीत का ताज सजा है। इसी बीच इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। मिस यूनिवर्स जमैका 2025 गैब्रिएल हेनरी बैंकॉक में मिस यूनिवर्स के शुरुआती मुकाबले के दौरान अचानक रैंप से नीचे गिर गई। लाइव टेलीविजन में कैद हुई इस घटना के वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
  

 
दरअसल, बुधवार को थाईलैंड के पाक क्रेट स्थित इम्पैक्ट एरिना में इवनिंग गाउन सेगमेंट के दौरान हेनरी बड़े ही कॉन्फिडेंस से रैंप वॉक कर रही थी। इस दौरान वह अपने शिमरी ओरेंज गाउन में अपनी अदाएं बिखेर रही थीं कि तभी एक किनारे पर उनका संतुलन बिगड़ा और वे अचानक रैंप से नीचे गिर गईं। ये सीन देखते ही दर्शक घबरा गए और अपनी सीटों से उठ खड़े हुए। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝐌𝐞𝐞𝐤𝐢𝐢 𝐌𝐨𝐝𝐞𝐳 (@meekiimodez)

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के प्रेसिडेंट राउल रोचा और मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्सराग्रिसिल को तुरंत स्टेज से उतरकर प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया। इसके बाद इवेंट स्टाफ मौके पर पहुंचा और हेनरी को संभालकर सुरक्षित बाहर ले जाया गया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, हेनरी को स्ट्रेचर पर मेडिकल टीम के साथ एक सुविधा केंद्र ले जाया गया और वहां से आगे की जांच के लिए पाओलो रंगसिट हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि उनकी हालत स्थिर है। गनीमत रही कि उन्हें कोई फ्रैक्चर या गंभीर चोट नहीं आई।  

कौन हैं हेनरी 
28 वर्षीय गैब्रिएल हेनरी पेशे से ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट हैं और यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ द वेस्ट इंडीज में रेजिडेंट के तौर पर काम करती हैं।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!