Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 11:21 AM

टीवी की दुनिया से बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। ये खबर है कि 'मिले जब हम तुम' फेम मोहित सहगल के घर से आई है। । एक्टर के सिर से उनके पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है। जी हां, मोहित के पिता का निधन हो गया है।
मुंबई:टीवी की दुनिया से बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। ये खबर है कि 'मिले जब हम तुम' फेम मोहित सहगल के घर से आई है। । एक्टर के सिर से उनके पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है। जी हां, मोहित के पिता का निधन हो गया है।
मोहित सहगल के पिता और शनाया ईरानी के ससुर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस समय टीवी का यह स्टार कपल मुश्किल वक्त से जूझ रहा है। इस खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। यह जानकारी खुद मोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। मोहित ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं और एक इमोशनल नोट भी लिखा।

मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए इमोशनल पोस्ट में अपने पिता की मौत पर दर्द उमड़ आया है। मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा-'हमेशा सबसे ज़्यादा अहम चीज़ों को पकड़े रहना। ठीक होने और आगे बढ़ने का समय आ गया है, अपने साथ आपका प्यार लेकर। मिस यू पापा।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित ने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत सीरियल 'मिले जब हम तुम' से की थी। इस शो में उनकी को एक्ट्रेस सनाया ईरानी थीं। मोहित और सनाया ने लंबे टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। उन्होंने 'साथ निभाना साथिया', 'परिचय – नई जिंदगी के सपनों का', 'सरोजिनी – एक नई पहल' और 'नागिन 5' जैसे शो में काम किया। वो 'ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट' का भी हिस्सा थे।