मां बनीं मेगन फॉक्स, एक्स मंगेतर संग किया नन्हीं शहजादी का स्वागत

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 01:05 PM

megan fox and ex fiance machine gun kelly welcome first child

मां बनना अपने आप में ही सौभाग्य की बात है। इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के घर नन्हें-मुन्नों की किलकारी गूंजी। अब इस लिस्ट में हाॅलीवुड की हसीना मेगन फॉक्स का नाम जुड़ गया है। जी हां, मेगन फाॅक्स मां बन गईं हैं। एक्स मंगेतर मेगन फॉक्स (38) ने अपने एक्स...

लंदन: मां बनना अपने आप में ही सौभाग्य की बात है। इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के घर नन्हें-मुन्नों की किलकारी गूंजी। अब इस लिस्ट में हाॅलीवुड की हसीना मेगन फॉक्स का नाम जुड़ गया है। जी हां, मेगन फाॅक्स मां बन गईं हैं। एक्स मंगेतर मेगन फॉक्स (38) ने अपने एक्स मशीन गन केली के साथ अपने बच्चे का स्वागत किया।

PunjabKesari

 

हसीना ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। मशीन गन केली ने अपनी बेटी के जन्म की पुष्टि करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने नवजात शिशु की नन्ही उंगलियों को प्यार से सहलाते नजर आ रहे हैं।इस खास पल को शेयर करते हुए केली ने पोस्ट को कैप्शन दिया-"वो आखिरकार यहां है!! हमारी छोटी सी celestial seed (खगोलीय बीज)।"

मशीन गन केली ने भले ही अपनी बेटी का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उन्होंने उसके जन्म से जुड़ी खास बातें शेयर कीं।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी "432 HZ में जन्मी" है और इसे उन्होंने "एक महाकाव्य यात्रा" (an epic journey) करार दिया।अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केली ने भावुक होकर लिखा—"Praise God." (ईश्वर का धन्यवाद)।
फैंस अब बेसब्री से नवजात के नाम और पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं! 

PunjabKesari

बता दें कि 38 साल ही मेगन का इससे पहले एक  मिस्कैरेज हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही कपल ने प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की थी। वहीं प्रेग्नेंसी  अनाउंस करने के 1 महीने बाद ही मशीन गन केली से ब्रेकअप कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान दोनों का ब्रेकअप हुआ था। 

 

PunjabKesari

गौरतलब है कि यह फॉक्स का चौथा बच्चा होगा और केली का दूसरा। एक्ट्रेस पहले से ही अपने पूर्व पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के तीन बेटों नोहा (12), बोधि (10) और जर्नी (8) की मां हैं। वहीं मशीन गन केली जिनका असली नाम कोलसन बेकर है 15 वर्षीय बेटी कैसी के पिता हैं।

 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!