मार्केटिंग हो तो ऐसी:गर्मी का दुश्मन...ठंडा पानी..हाथ में बोतल लेकर बीच मार्केट पूरे सुरताल लगाकर पानी बेच रहा ये शख्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 04:51 PM

man sells water bottle in market watch funny viral video

किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी मार्केटिंग का तगड़ी होना जरूरी है। मार्केटिंग तगड़ी होगी तो उस प्रोडक्ट की सेल होने से कोई नहीं रोक सकता। गली-गली और ठेले पर सामान बेचने वाले विक्रेता भी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए तरह-तरह के ऑफर निकालते...

मुंबई: किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी मार्केटिंग का तगड़ी होना जरूरी है। मार्केटिंग तगड़ी होगी तो उस प्रोडक्ट की सेल होने से कोई नहीं रोक सकता। गली-गली और ठेले पर सामान बेचने वाले विक्रेता भी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए तरह-तरह के ऑफर निकालते हैं।सोशल मीडिया पर ऐसे कई विक्रेता हैं जो अलग स्टाइल में सामान बेचकर पॉपुलर हुए हैं। इस कड़ी में अब इस पानी बेचने वाले शख्स को ही देख लीजिए।

यह शख्स बीच मार्केट में अपनी दुकान लगाकर इतने सुरीले अंदाज में पानी बेच रहा रहा है। वीडियो में वह अलग-अलग और फनी अंदाज में पानी बेचता नजर आ रहा है. यह विक्रेता अपने पानी के ठेले पर खड़ा होकर और हाथ में पानी की दो बोतले लेकर  'गर्मी का दुश्मन..पानी पानी.. ठंडा पानी..' बोलता हुआ बड़े ही सुर में पानी बेच रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    159/0

    11.1

    Gujarat Titans

    209/4

    20.0

    Rajasthan Royals need 51 runs to win from 8.5 overs

    RR 14.32
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!