Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Sep, 2025 02:19 PM

इंटरनेट पर कई बार कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो ये साबित कर जाता है कि भारत में रत्नों की कमी नहीं है। एक वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमें एक आदमी बेहद मनोरंजक तरीके से महिलाओं के सूट बेच रहा है। एक साधारण से ऑफर में इस सेल्समैन ने कॉमेडी का...
मुंबई: इंटरनेट पर कई बार कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो ये साबित कर जाता है कि भारत में रत्नों की कमी नहीं है। एक वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमें एक आदमी बेहद मनोरंजक तरीके से महिलाओं के सूट बेच रहा है। एक साधारण से ऑफर में इस सेल्समैन ने कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया है कि सुनने वालों की हंसी नहीं रुकी।
क्लिप में वह आदमी अपने रंग-बिरंगे, कढ़ाई वाले सूटों के स्टॉल के पास खड़ा है और हमेशा की तरह "मैडम सूट ले लो" की बजाए एक ऐसा मोनोलॉग बोल रहा है जो वाकई कॉमेडी का खजाना है. वह कहता है- "दीदी सूट ले लो, ये वही सूट है जो आपके ख़्वाबों में आती थी।ये सूट पहनकर शादी में जाना, खूब एटीट्यूड दिखाना, ननद को जलाना और सास को दे देना पुराना, फिर सास कहेगी धूम ताना ना ना ना।"