Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 12:56 PM
. बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में तेजी से निवेश कर रहे हैं। वे बड़े शहरों के पॉश इलाकों में लक्ज़री घर, फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ खरीद रहे हैं, और इसके जरिए अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल एक्ट्रेस माधुरी...
मुंबई. बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में तेजी से निवेश कर रहे हैं। वे बड़े शहरों के पॉश इलाकों में लक्ज़री घर, फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ खरीद रहे हैं, और इसके जरिए अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में अपना ऑफिस एक प्राइवेट कंपनी को किराए पर दिया है।
माधुरी दीक्षित ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित 1594.24 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी को किराए पर दिया है। यह लेन-देन 13 नवंबर को हुआ था। कंपनी ने उन्हें 9 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया है। पहले साल का किराया 3 लाख रुपये प्रति महीना तय किया गया है और इसके बाद हर साल किराया 3 लाख 15 हजार रुपये हो जाएगा।
माधुरी दीक्षित के अलावा इस साल कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने मुंबई में प्रॉपर्टीज़ खरीदी हैं। इन प्रॉपर्टीज़ को कुछ सितारों ने किराए पर भी दिया है। नवंबर में एक्टर शाहिद कपूर ने वर्ली में अपने लक्ज़री फ्लैट को किराए पर दिया था, जिसका किराया 20 लाख रुपये प्रति महीना था।
इसी बीच, माधुरी दीक्षित ने मुंबई के लोअर बरेली इलाके में एक नया अपार्टमेंट भी खरीदा है। यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट में स्थित है, जिसकी कीमत करीब 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस अपार्टमेंट को 28 सितंबर 2022 को रजिस्टर्ड किया गया था। यह अपार्टमेंट 53वें फ्लोर पर है और इसका कुल क्षेत्रफल 5384 वर्ग फीट है। इसके अलावा, माधुरी के पास इस अपार्टमेंट में 7 कार पार्किंग स्पेस भी हैं।