Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Sep, 2025 02:38 PM

नेहा भसीन का गाना 'जूत्ती मेरी' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस साॅन्ग को लेकर रील्स बना रहे हैं। अब एक प्यारी सी बच्ची का प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।वीडियो में उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने...
मुंबई: नेहा भसीन का गाना 'जूत्ती मेरी' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस साॅन्ग को लेकर रील्स बना रहे हैं। अब एक प्यारी सी बच्ची का प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।वीडियो में उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं।
उसके डांस टीचर और पेशे से कोरियोग्राफर देव छेत्री द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए।वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्ही डांसर एक क्लास में खड़ी होकर हर ताल पर सटीकता और आनंद के साथ डांस कर रही है।
उसके कदम लय के साथ सटीक रूप से मेल खाते हैं लेकिन उसके चंचल हाव-भाव ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। अपने आस-पास की चीज़ों से बेखबर वह ऐसे डांस करती है मानो दुनिया सिर्फ़ संगीत के लिए ही बनी हो। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- "क्लास में गाना बजाया और उसने ऐसे डांस किया जैसे कोई देख ही नहीं रहा हो। उसका आत्मविश्वास + प्यारे हाव-भाव = एकदम जादू।"