न सजावट, न दिखावा...सड़क किनारे  बप्पा की मूर्ति लेकर नाचते दिखे नन्हे भक्त

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2025 04:04 PM

little devotees dances with ganpati idol on road wins hearts

एक महिला ने सोशल मीडिया पर तीन छोटे बच्चों का एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे हाथ से बनाई गई एक छोटी सी गणपति की मूर्ति के साथ सड़क पर गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहे हैं। बच्चे खुशी से नाच रहे हैं और सड़क पर मूर्ति को ले जाते नजर आ रहे...

मुंबई:एक महिला ने सोशल मीडिया पर तीन छोटे बच्चों का एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे हाथ से बनाई गई एक छोटी सी गणपति की मूर्ति के साथ सड़क पर गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहे हैं। बच्चे खुशी से नाच रहे हैं और सड़क पर मूर्ति को ले जाते नजर आ रहे हैं और जब उन्होंने देखा कि महिला उनकी रिकॉर्डिंग कर रही है तो उनकी मुस्कान देखने लायक थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Komal Singh (@be_bold9193)

 

 वीडियो के कैप्शन में ने लिखा- "गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आज मैंने इन बच्चों को हाथ से बनी एक छोटी सी गणपति की मूर्ति लेकर सड़कों पर खुशी से घूमते देखा।उनकी खुशी बेहद पवित्र और सरल थी - और मुझे एहसास हुआ कि यही इस त्योहार का असली सार है- मासूमियत, भक्ति और एकजुटता।"

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!