आवाज़ जो रूह को छू जाए..लोगों की डिमांड पर लड़के ने  गाई ऐसी गज़ल, फैन हुए आयुष्मान खुराना

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 04:42 PM

little boy sings soulful version of ghazal niyat e shauq

गज़ल सुनने का शौक सभी को होता है शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गज़ल सुनना पसंद नहीं होगा। जगजीत सिंह ऐसे गज़ल गायक थे जिनकी हर गज़ल आज भी लोगों के दिल में उतर जाती है।सोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा इन दिनों अपनी गज़ल गायकी को लेकर लोगों के बीच छाया हुआ है।...

मुंबई: गज़ल सुनने का शौक सभी को होता है शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गज़ल सुनना पसंद नहीं होगा। जगजीत सिंह ऐसे गज़ल गायक थे जिनकी हर गज़ल आज भी लोगों के दिल में उतर जाती है।सोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा इन दिनों अपनी गज़ल गायकी को लेकर लोगों के बीच छाया हुआ है। इस लड़के की लोकप्रिय ग़ज़ल नियत-ए-शौक की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

निशांत गुप्ता जो एक प्रतिभाशाली युवा गायक है अपने पिता द्वारा अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए परफॉर्मेंस में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरते हैं। वीडियो में निशांत ने नियत-ए-शौक का इमोशनल वर्जन गाते हुए सिंथेसाइज़र बजाया है।

निशांत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा-'इतनी मिन्नतों के बाद नियत-ए-शौक़। मूल रूप से नूरजहां जी और आशा जी द्वारा गाया गया क्या उत्कृष्ट गीत है।मुझमें ऐसी उत्कृष्ट कृति का प्रयास करने का साहस भी नहीं है, लेकिन इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए मैंने इस ग़ज़ल को गाने की कोशिश की।कृपया मेरी गलतियों के लिए पहले से माफी मांगें।'
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!