Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 04:46 PM

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपने बेटे को मुसीबत में देखकर भी मदद करने की बजाए वीडियो बनाता दिख रहा है। जी हां, आपने ठी सुना। वीडियो में एक लंगूर छत से उतरकर छोटे बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और वहीं बैठकर खाने लगता है।...
मुंबई: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपने बेटे को मुसीबत में देखकर भी मदद करने की बजाए वीडियो बनाता दिख रहा है। जी हां, आपने ठी सुना। वीडियो में एक लंगूर छत से उतरकर छोटे बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और वहीं बैठकर खाने लगता है। बच्चा घबरा कर रोने लगता है लेकिन पिता वीडियो बनाते हुए उसे शांत करवाते हुए सिर्फ इतना कहते हैं- 'बैठे रहो, काटेगा नहीं।
वीडियो में पीछे से महिला की आवाज़ (संभवतः मां) आती है जो कहती हैं, 'अरे वो रो रहा है, हटा लो,' लेकिन पिता बेहद आराम से जवाब देते हैं, 'नहीं काटेगा, पापा है तो।