प्रेग्नेंट हैं 'कुंडली भाग्य' की 'शर्लिन', शादी के 5 साल बाद भरेगी रुही चतुर्वेदी की सूनी गोद

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2024 01:42 PM

kundali bhagya actress ruhi chaturvedi announces pregnancy

बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों कई पाॅजिटिव खबरें आ रही हैं। साल 2024 स्टार्स कपल्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी। वहीं कई हसीनाओं की सूनी गोद भरने वाली है।बीते दिनों ही 'कुंडली भाग्य' की सना...


मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों कई पाॅजिटिव खबरें आ रही हैं। साल 2024 स्टार्स कपल्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी। वहीं कई हसीनाओं की सूनी गोद भरने वाली है।बीते दिनों ही 'कुंडली भाग्य' की सना सईद के घर नन्हीं परी आई थीं। वहीं इस शो की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं।

PunjabKesari

अब शो की एक और हसीना का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। ये हसीना और कोई नहीं बल्कि  'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी हैं। जी हां,  शादी 5 साल बाद रुही की सूनी गोद भरेगी। रुही चतुर्वेदी ने पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग प्यारी सी वीडियो शेयर कर गुडन्यूज सुनाई।

PunjabKesari

रुही वीडियो में बैक करके खड़ी दिखाई देती हैं, जैसे ही वो टर्न करती है, उनका बेबी बंप दिखाई देता है। वहीं  शिवेंद्र ओम साईनियोल पत्नी के बेबी बंप पर किस करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने इसे कैप्शन के साथ शेयर किया, "हमारा खूबसूरत परिवार थोड़ा बड़ा और बहुत बढ़िया हो रहा है। 11:11।"रुही ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा अपने पति के जन्मदिन वाले दिन की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)


बता दें कि कपल साल 2019 अगस्त में सगाई की थी। इसके बाद कपल ने 2019 दिसंबर में शादी रचाई। काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई।रुही खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में काम कर चुके हैं। 
 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!