Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2024 12:47 PM
देश-दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। वहीं, हॉलीवुड स्टार कर्टनी कार्दशियन और उनके पति ट्रैविस बार्कर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने खास पलों में तरह खोए नजर आए। 45 वर्षीय रियलिटी स्टार और 49 वर्षीय ब्लिंक-182 के...
लंदनः देश-दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। वहीं, हॉलीवुड स्टार कर्टनी कार्दशियन और उनके पति ट्रैविस बार्कर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने खास पलों में तरह खोए नजर आए। 45 वर्षीय रियलिटी स्टार और 49 वर्षीय ब्लिंक-182 के ड्रमर ने अपनी रोमांटिक रात की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और प्यार के मूड में नजर रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पऱ खूब वायरल हो रही हैं।
कर्टनी और ट्रैविस ने क्रिसमस के जश्न को खास बनाने के लिए अपने घर को बेहद खूबसूरती से सजाया। कमरे में टिनसेल से सजा क्रिसमस ट्री और चमचमाती रोशनी ने माहौल को और भी जादुई बना दिया।
इस दौरान कर्टनी भी क्रिसमस के रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने व्हाइट फर वाली रेड सांता क्लॉस वाली ड्रेस पहनी और बेहद खूबसूरत लगीं।
सांता लुक कैरी किए वह अपने पति के प्यार में खोई नजर आईं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों इस खास मौके पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का आनंद ले रहे हैं।
दोनों का काफी रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस कपल की इन तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी केमिस्ट्री की तारीफ भी कर रहे हैं।