Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Jul, 2024 01:18 PM
राघव जुयाल ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत की थी। राघव कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने एबीसीडी 2, नवाबजादे और स्ट्रीट डांसर 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में राघव की फिल्म 'किल' सिनेमाघरों में...
मुंबई. राघव जुयाल ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत की थी। राघव कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने एबीसीडी 2, नवाबजादे और स्ट्रीट डांसर 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में राघव की फिल्म 'किल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल किया है। एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बातचीत की और साथ ही अपने फिल्मी सफर की तुलना शाहरुख खान के साथ की है।
फिल्म से जुड़ाव को लेकर राघव कहते हैं कि हमेशा से मन था कि पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाऊं। जब ऑडिशन का पहला सीन पढ़ा तो अंतरात्मा की आवाज आई कि यह पात्र बतौर कलाकार नई यात्रा आरंभ करेगा। हालांकि इससे पहले भी मैंने फिल्में की हैं, लेकिन इस पात्र को लेकर समझ आ गया था कि कुछ अलग होगा। जब पटकथा पढ़ी तो लगा कि उसमें बहुत सारे शेड निभाने का अवसर मिलेगा। पात्र बहुत क्रूर है, लेकिन उसे जीवंत बनाना हमारा काम है। मुझे एक्शन करने में काफी मजा आया।
राघव ने आगे कहा- शाहरुख सर ने भी टीवी पर एंकरिंग की थी। फिर फिल्म में खलनायक के तौर पर उनकी यात्रा का आरंभ हुआ। मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। एंकरिंग के बाद अब फिल्म में खलनायक बनने का अवसर मिला है। यह साम्य अच्छा लगता है। सपने वही शाहरुख वाले ही हैं।
इसके अलावा राघव ने कहा- यह सिनेमा है, कहानी है। हम किसी प्रकार की हिंसा को बढ़ावा देने की बात नहीं कर रहे हैं। एक नैतिक आधार पर एक फौजी मेरे पात्र के साथ लड़ रहा है। उसकी अपनी वजहें हैं। पहले फिल्म शूट कर लो उसके बाद सीधे थिएटर में दिखा दो। प्रमोशन किल करना चाहिए। दरअसल, उसके लिए खास तैयार होना पड़ता है। एक चीज और किल होनी चाहिए कि सबको हिंदी आती है तो फालतू में अंग्रेजी न बोलें।