Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 04:48 PM
हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है। कैटी अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में कैटी को पति Orlando Bloom के साथ स्पाॅट किया गया।
लंदन: हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है। कैटी अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में कैटी को पति Orlando Bloom के साथ स्पाॅट किया गया।
इस दौरान कैटी पेरी का बोल्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो कैटी कटआउट बरगंडी फर मिनी ड्रेस में हाॅट लगी।
उनकी ड्रेस के आधे हिस्से पर नेट लगी थी। कैटी ने स्टिलेटोज हील्स और बैग से लुक को पूरा किया।
मिनिमल मेकअप, शिमरी आईशेडो और मेहरून लिपस्टिक कैटरी के लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं Orlando Bloom नेवी जैकेट,टी-शर्ट और ब्राउन पैंट में हैंडमस लगे। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।