सैलून के बाहर स्पाॅट हुईं केटी प्राइस के अजीब लुक ने खींचा सबका ध्यान,टी-शर्ट उठा टैटू फ्लाॅन्ट करती दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 03:23 PM

katie price look caught everyone attention when she spotted outside salon

केटी प्राइस को हाल ही में एक टैनिंग सैलून से बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके नए लुक ने सबका ध्यान खींचा। यूं तो केटी ने कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं जिसमें राइनोप्लास्टी, सिल्हूट फेसलिफ्ट, वीनीर्स, लिप फिलर्स और बोटॉक्स शामिल हैं लेकिन इस बार...

लंदन: केटी प्राइस को हाल ही में एक टैनिंग सैलून से बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके नए लुक ने सबका ध्यान खींचा। यूं तो केटी ने  कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं जिसमें राइनोप्लास्टी, सिल्हूट फेसलिफ्ट, वीनीर्स, लिप फिलर्स और बोटॉक्स शामिल हैं लेकिन इस बार उनके दांत चेहरे के 'बहुत बड़े' लग रहे हैं जो हसीना के फैंस को हैरान कर रहे हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में केटी को अपनी व्हाइट ग्राफिक टी-शर्ट ऊपर उठा टैटू वाला मिडरिफ फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा गया।

PunjabKesari

एक क्लोज़-अप तस्वीर में केटी गोल्डन सनग्लासेज पहने नजर आईं जिसमें उनके चमकदार सफेद दांत साफ दिखाई दे रहे थे। केटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें कि केटी प्राइस को हाल ही मेंउनके दूसरे दिवालियापन से आधिकारिक रूप से मुक्त कर दिया गया जिससे उनके वित्तीय संकट का अंत हो गया। 46 वर्षीय मॉडल को पिछले साल £750,000 के बिना चुकाए गए टैक्स बिल के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्हें 11 फरवरी 2025 को उनके पहले दिवालियापन से मुक्त कर दिया गया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!