'प्राइसी' क्राउन...मिउ मिउ ब्लैक क्रॉप टॉप में केटी प्राइस ने दिखाए एब्स,इवेंट के बाद फैन को लगाया गले

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 03:52 PM

katie price flaunts her toned abs in miu miu black crop top

पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को शुक्रवार रात को लंदन के क्लैफ़म ग्रैंड में अपनी परफ़ॉर्मेंस के बाद स्पाॅट किया गया। 46 वर्षीय पूर्व ग्लैमर मॉडल ब्लैक मिउ मिउ क्रॉप टॉप और लो राइज़ फ़ेडेड ग्रे जींस में स्टनिंग दिखी। इस आउटफिट में हसीना ने अपने टोंड...

लंदन:  पूर्व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को शुक्रवार रात को लंदन के क्लैफ़म ग्रैंड में अपनी परफ़ॉर्मेंस के बाद स्पाॅट किया गया। 46 वर्षीय पूर्व ग्लैमर मॉडल ब्लैक मिउ मिउ क्रॉप टॉप और लो राइज़ फ़ेडेड ग्रे जींस में स्टनिंग दिखी। इस आउटफिट में हसीना ने  अपने टोंड एब्स को दिखाया।

PunjabKesari

केटी प्राइस ने अपने लुक को एक चमकदार सिल्वर 'प्राइसी' टियारा के साथ पूरा किया।लुई वुइटन बैग में अपनी ज़रूरी चीज़ें लेकर और चमकीले हील्स के साथ लुक को पूरा करते हुए, स्टार को स्टेज के दरवाज़े से बाहर निकलते समय एक फैन को गले लगाते दिखीं। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड जेजे स्लेटर भी थे जो उनके नए पालतू कुत्ते को कार की ओर ले जाते हुए देखे गए।

PunjabKesari

 


 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!