Video: महाकुंभ में आए 'कबूतर वाले बाबा'...9 साल से बाबा के सिर पर बैठा है कबूतर,सोते-जागते हर वक्त रहता है साथ

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 01:43 PM

kabootar wale baba at mahakumbh 2025 carries pigeon for 9 years on head

महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं।  महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं जिसमें से तीन अमृत स्नान है। पहला अमृत स्नान हो चुका है।प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला अपनी आध्यात्मिक भव्यता के लिए जाना जाता है जो देश भर से संतों और संन्यासियों को आकर्षित...

मुंबई:  महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं।  महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं जिसमें से तीन अमृत स्नान है। पहला अमृत स्नान हो चुका है।प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ मेला अपनी आध्यात्मिक भव्यता के लिए जाना जाता है जो देश भर से संतों और संन्यासियों को आकर्षित करता है। इसी आयोजन स्थल पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की भीड़ के बीच एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्हें "कबूतर वाले बाबा" के नाम से जाना जाता है। मशहूर जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज लगभग एक दशक से इस अनोखे रास्ते पर चल रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

अपने साथी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा-'कबूतर का नाम हरि पुरी है। मैंने इस कबूतर के साथ 8 से 9 साल बिताए हैं।'

वह आगे कहते हैं-'जीवित प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है। सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और देखभाल दिखाना हमारी जिम्मेदारी है। जीवन में हमारा अंतिम लक्ष्य जीवित प्राणियों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना होना चाहिए।'

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!