'बिल्कुल टूट चुके हैं' जस्टिन बीबर,बोले-'जिंदगी मुश्किल है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jun, 2025 12:18 PM

justin bieber admits having anger issues i am broken

अपने गानों से पूरी दुनिया के दिलों में बसने वाले  सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने हुए हैं। बीते कई दिनों से जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं और उनपर जो कैप्शन लिख रहे हैं उससे यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा...

लंदन:  अपने गानों से पूरी दुनिया के दिलों में बसने वाले  सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने हुए हैं। बीते कई दिनों से जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं और उनपर जो कैप्शन लिख रहे हैं उससे यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। उनकी मेंटल हेल्थ से लेकर बीवी हैली बीबर संग अनबन को लेकर अफवाएं उड़ रही हैं। अब पहली बार जस्टिन ने इन पर रिएक्ट किया । उन्होंने लिखा कि वो अपने बारे में सोचकर 'थक' गए हैं। उन्होंने गुस्सा आने की बात का भी जिक्र किया है।

PunjabKesari

 

Justin Bieber ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'लोग मुझे ठीक होने के लिए कहते रहते हैं। क्या आपको नहीं लगता कि अगर मैं खुद को ठीक कर सकता, तो मैं पहले ही कर चुका होता? मुझे पता है कि मैं टूट चुका हूं। मुझे पता है कि मुझे गुस्सा आता है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी उन लोगों की तरह बनने की कोशिश की, जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे उनके जैसा ठीक होना चाहिए। और यह मुझे और ज्यादा थका देता है और गुस्सा दिलाता है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए जस्टिन ने आगे लिखा- 'जितना ज्यादा मैं आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, उतना ही ज्यादा मैं खुद पर फोकस होता हूं। यीशु ही एकमात्र व्यक्ति है, जो मुझे दूसरों के बारे में अपना जीवन बनाने के लिए प्रेरित करता है। क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो, मैं हाल ही में अपने बारे में सोचकर थक गया हूं, क्या आप नहीं हैं?'

इससे पहले जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था-'मुझसे पूछना बंद करो कि मैं ठीक हूं या नहीं। मुझसे पूछना बंद करो कि मैं कैसा हूं। मैं तुम्हारे साथ ऐसा नहीं करता। क्योंकि मैं जानता हूं कि हम सभी के लिए जीवन कैसा है। यह मुश्किल है। आइए हम अपने लोगों को प्रोत्साहित करें कि वे अपनी इनसिक्योरिटी को एक-दूसरे पर न थोपें। आपकी चिंता केयरिंग नहीं, अजीब है।'


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!