Edited By Updated: 13 Nov, 2016 05:48 PM

: एक्ट्रैस जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को
मुंबई: एक्ट्रैस जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ। 1984 में उन्होंने 'मिस इंडिया' का खिताब जीता। करियर की शुरुआत में उन्होंने मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'सल्तनत' से कदम रखा, लेकिन इस फिल्म से उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिला।
अापको बता दें कि 1988 में आमिर खान के साथ आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने उन्हें रातोंरात सफलता दिला दी। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्में दीं और कुछ फिल्मों की वे प्रोड्यूसर भी बनीं। उन्होंने 'डर', 'हम हैं राही प्यार के', 'यस बॉस', 'इश्क', 'स्वर्ग', 'लुटेरे', 'राजू बन गया जेंटलमैन',सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। आगे देखिए जूही की कुछ तस्वीरें ...