Video: 13000 फीट की ऊंचाई पर हवा में लहराया महाकुम्भ का झंडा, भारत की बेटी ने विदेश में किया गजब कारनामा

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 04:43 PM

indian skydiver unfurl mahakumbh flag at 13000 ft over bangkok

देश में महाकुंभ 2025 मेला लग चुका है। 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरु है और यहां देश और दुनिया के पर्यटकों ने जाना शुरू कर दिया है। महाकुंभ 2025 का मेला आगामी 26 फरवरी तक चलेगा। वहीं देश के चार शहरों प्रयागराज, हरिद्वार,...

मुंबई:  देश में महाकुंभ 2025 मेला लग चुका है। 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरु है और यहां देश और दुनिया के पर्यटकों ने जाना शुरू कर दिया है। महाकुंभ 2025 का मेला आगामी 26 फरवरी तक चलेगा। वहीं देश के चार शहरों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ 2025 मेला सजता है। महाकुंभ की धूम देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर होती है। दूर-दूर से लोग यहां संगम नदी में डुबकी लगाने आते हैं।

PunjabKesari

इन सबके बीच एक इंडियन स्काईडाइवर ने बैंकॉक में आसमान में महाकुंभ 2025 का फ्लैग लहराया।  ऐसा कर इस इंडियन स्काईडाइवर ने इतिहास रच दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश की रहने वालीं अनामिका ने बैंकॉक में 13 हजार फीट ऊपर आसमान में महाकुंभ 2025 का ध्वज लहराकर इतिहास रच दिया है. बता दें, अनामिका प्रयागराज की रहने वाली हैं। अनामिका ने बीती 8 जनवरी को एक एडवेंचर इवेंट में ये कारनामा किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनामिका को एक प्लेन से जंप लगाते दिख रही हैं और 13 हजार फीट ऊपर अनामिका ने दोनों हाथ में महाकुंभ का झंडा ले आसमान में फहराया है। अब अनामिका के साहसी कारनामे पर लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!