Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2025 03:20 PM

क्या आपने कभी सुना है कि किसी शहर में हाई हील पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है? सुनने में अजीब लगे लेकिन अमेरिका के एक राज्य कैलिफोर्निया के छोटे से खूबसूरत समुद्री शहर Carmel-by-the-Sea में ये पूरी तरह सच है। इस अनोखे नियम को हाल ही में ट्रैवल...
मुंबई: क्या आपने कभी सुना है कि किसी शहर में हाई हील पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है? सुनने में अजीब लगे लेकिन अमेरिका के एक राज्य कैलिफोर्निया के छोटे से खूबसूरत समुद्री शहर Carmel-by-the-Sea में ये पूरी तरह सच है। इस अनोखे नियम को हाल ही में ट्रैवल व्लॉगर Zory Mory ने अपने इंस्टाग्राम रील में उजागर किया,जिसे अब तक करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में वह कहती हैं- 'क्या आपको पता है कि कैलिफोर्निया के इस शहर में हाई हील पहनना गैरकानूनी है?'
दरअसल, 1963 में यह कानून इसलिए लाया गया था क्योंकि इस शहर की 'कंकरीली सड़कें और ऊबड़-खाबड़ फुटपाथ' स्टिलेटो जैसी पतली हील्स पहनने वालों के लिए खतरा बन सकते थे। ट्रिपिंग और चोट की आशंका को देखते हुए शहर प्रशासन ने तय किया कि 'दो इंच से ऊंची और एक स्क्वायर इंच से पतली हील्स पहनने के लिए एक स्पेशल परमिट' लेना ज़रूरी होगा।
Mory बताती हैं कि यह परमिट मिलना एकदम 'फ्री और आसान है। यह एक बढ़िया ट्रैवल स्टोरी भी बनती है। वीडियो में वे शहर की गलियों और खूबसूरत रास्तों पर चलते हुए कहती हैं- 'हाई हील्स के लिए परमिट मिल जाएगा, लेकिन सच कहूं तो ये सड़कें हील्स के लिए बनी नहीं हैं।'
यह नियम शहर की कई 'Carmelisms' में से एक है, जैसे कि 'यहां घरों पर नंबर नहीं होते। 'स्ट्रीट लाइट्स नहीं हैं और कभी हॉलीवुड के मशहूर एक्टर Clint Eastwood यहां के मेयर रह चुके हैं।'