‘अपने पार्टनर को कैसे सुधारे?’ सुनीता ने बिग बॉस में सलमान से पूछा ये सवाल, मिला धमाकेदार जवाब

Edited By Rahul Rana, Updated: 19 Oct, 2025 02:59 PM

how to improve your partner  sunita asked salman this question on bigg boss

टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीती रात हुए वीकेंड वार एपिसोड में मेजबान सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक, मालती चहर, गौरव खन्ना और अभिषेत बजाज को कड़ी फटकार लगाई। इस मौके पर खास मेहमान के तौर पर...

बॉलीवुड तड़का: टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीती रात हुए वीकेंड वार एपिसोड में मेजबान सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक, मालती चहर, गौरव खन्ना और अभिषेत बजाज को कड़ी फटकार लगाई। इस मौके पर खास मेहमान के तौर पर अभिनेत्री सुनीता आहूजा भी शो में शामिल हुईं, जिन्होंने अपने पति और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा को लेकर एक दिलचस्प सवाल सलमान से पूछा।

सलमान से सुनीता का सवाल – ‘अपने पार्टनर को कैसे सुधारे?’
जब सुनीता आहूजा मंच पर आईं तो सलमान खान ने उनसे पूछा कि क्या वे शो देखती हैं। सुनीता ने जवाब दिया कि वह नियमित रूप से देखती हैं और कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद उनकी पसंद हैं। इसके बाद सलमान ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “भाभी जी, घर में क्या हाल हैं?” इस पर सुनीता ने हंसते हुए कहा, “शायद आपको बेहतर पता होगा, लेकिन मैं आपसे ये पूछना आई हूं कि अपने पार्टनर को कैसे सुधारा जाए।” सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर उन्हें कोई सुधार सकता है तो वह सिर्फ एक ही व्यक्ति हो सकती है।” सुनीता ने कहा, “लगभग 40 साल हो गए, फिर भी सुधार नहीं पाया। इसलिए आपकी कुछ सलाह लेनी है।” सलमान ने हंसी रोकते हुए जवाब दिया, “जब हम साथ काम करेंगे तो इस पर जरूर बात करेंगे, पर कहीं ऐसा न हो कि वे मुझे ही सुधार दें।”

तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच मनमुटाव है और वे तलाक की राह पर हैं। साथ ही यह भी चर्चा थी कि गोविंदा का किसी दूसरी महिला से संबंध है। हालांकि, सुनीता ने बार-बार इन अफवाहों को गलत बताया है और अपने रिश्ते को मजबूत बताया है। उनका कहना है कि 40 साल की शादी निभाना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने और गोविंदा ने साथ मिलकर इसे संजोया है। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं — बेटी टीना आहूजा और बेटे यशवर्धन आहूजा। खास बात यह है कि यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, जो परिवार के लिए खुशी की बात है।

बिग बॉस में सुनीता की एंट्री से बढ़ा शो का रंग
सुनीता आहूजा की उपस्थिति ने शो में नया जोश और हल्की-फुल्की मस्ती का माहौल पैदा कर दिया। सलमान खान के साथ उनकी बातचीत ने दर्शकों का दिल जीता और शो को और भी मनोरंजक बना दिया। ‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और आने वाले एपिसोड में और भी रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!