Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Oct, 2024 07:54 AM
नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार शाम को तीन हमलावरों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। जब वह बांद्रा में अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे, तभी गोलियों की बौछार हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया...
मुंबई: नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार शाम को तीन हमलावरों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। जब वह बांद्रा में अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे, तभी गोलियों की बौछार हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत से ना केवल राजनीतिक बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है मगर सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की?
लॉरेंस बिश्नोई का हाथ
बाबा सिद्दीकी की हत्या किसने की अब तक इस पर सस्पेंस है। मुंबई पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। मगर शक की सुई सलमान खान के जानी दुश्मन की ओर घूम रही है। जी हां, सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में शक की सुई साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर भी घूम रही है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के बेहद करीब है। ऐसा हो सकता है कि सलमान खान को मैसेज देने के लिए ये सब किया गया हो।
सलमान के हाॅस्पिटल जाने रोक
इसी बीच बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को हाॅस्पिटल में जाने से रोक दिया गया है। खबरों की मानें तो Salman Khan को पुलिस ने अस्पताल आने से मना कर दिया है और उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी गई है।
अभी तक किसी गैंग ने नहीं ली जिम्मेदारी
लॉरेंन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े कई शूटर उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों से आते हैं इसलिए इन कयासों को बल मिल रहा है हालांकि अभी तक किसी भी गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।