Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 03:33 PM

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी 3' बीते लंबे समय से चर्चा में हैं। बीते दिन खबर आई थी कि परेश रावल ने फिल्म से कन्नी काट ली है लेकिन अब लगता है कि सब ठीक हो गया है। इन सबके बीचे अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया है कि...
मुंबई: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी 3' बीते लंबे समय से चर्चा में हैं। बीते दिन खबर आई थी कि परेश रावल ने फिल्म से कन्नी काट ली है लेकिन अब लगता है कि सब ठीक हो गया है। इन सबके बीचे अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया है कि वह जल्द ही अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे।
प्रियदर्शन ने 'ओनमनोरमा' से बातचीत में अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'इन फिल्मों को पूरा करने के बाद, मैं रिटायर होने का सोच रहा हूं। मैं थक गया हूं।'

सीक्वल के बारे में उन्होंने बताया, 'मैं आमतौर पर अपनी मूल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता यह मेरी पसंदीदा काम करने की शैली नहीं है। लेकिन मैं हेरा फेरी 3 जरूर बनाऊंगा क्योंकि निर्माता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।'

प्रियदर्शन ने पुष्टि की कि 'हैवान उनकी मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। फिल्ममेकर ने कहा, 'उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक सरप्राइज होगा।' अक्षय के साथ अपने तालमेल के बारे में कहा, 'यह सब कम्फर्ट की बात है। मेरे लिए, वह बॉलीवुड के मोहनलाल हैं।'
'हैवान' में श्रेया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी होंगी। कोच्चि शेड्यूल पूरा करने के बाद, टीम वागामोन, ऊटी और बाद में मुंबई का रुख करेगी। इसमें अक्षय कुमार खलनायक के रोल में नजर आएंगे।