63 की उम्र में  सिमोन फिशर-बेकर का निधन,'हैरी पॉटर' के हॉगवर्ट्स में बने थे 'भूत'

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Mar, 2025 10:44 AM

harry potter and doctor who actor simon fisher becker dies at 63

हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। 'खबर है कि हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर सिमोन फिशर-बेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 63 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से फैंस और इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। सभी...


लंदन: हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। 'खबर है कि हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर सिमोन फिशर-बेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 63 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से फैंस और इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। सभी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

PunjabKesari

सिमोन फिशर-बेकर की मौत की पुष्टि करते हुए फेसबुक पर लिखा गया, 'मेरे पास एक दुखद न्यूज है। आज दोपहर 2:50 बजे सिमोन का निधन हो गया। मैं इस अकाउंट को कुछ समय के लिए ओपन रखूंगा। मुझे अभी यकीन नहीं है कि मैं फिर से पोस्ट कर पाऊंगा या नहीं। धन्यवाद।'

PunjabKesari
Simon Fisher-Becker के एजेंट जाफरी मैनेजमेंट के किम बैरी ने अपनी पुरानी दोस्ती को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा-'आज मैंने सिमोन फिशर-बेकर के रूप में ना सिर्फ एक क्लाइंट खो दिया बल्कि 15 साल का एक करीबी दोस्त भी खो दिया। मैं उस फोन कॉल को कभी भूल नहीं सकता जो मैंने उन्हें तब किया था जब उन्हें बीबीसी के 'डॉक्टर हू' में डोरियम माल्डोवर का किरदार निभाने के लिए ऑफर मिला था। सिमोन एक राइटर और बेहतरीन पब्लिक स्पीकर थे। उन्होंने मेरी बहुत मदद की और वे दयालु, विनम्र और सभी में रुचि रखने वाले थे।'

सिमोन का जन्म 25 नवंबर 1961 को हुआ था। वो टीवी और फिल्म एक्टर थे। खासतौर से कॉमेडी और स्पेशल कैरेक्टर्स के लिए। उन्हें 'पपी लव' में टोनी फज़करले, 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन में द फैट फ्रियर के रोल के लिए जाना जाता है। वो हैरी के हॉगवर्ट्स स्कूल में भूत बनकर रहते थे। उन्होंने 'डॉक्टर हू' की सीरीज 5 और 6 में डोरियम माल्डोवर का रोल निभाया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!