'मिस्टर सोढ़ी' गुरुचरण सिंह ने लापता होने पर पहली बार की खुलकर बात, कहा- 'महामारी के बाद कई चीजें ने मुझे प्रभावित किया

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2024 01:55 PM

gurcharan singh spoke openly for the first time about his disappearance

अप्रैल 2024 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर से हर तरफ हलचल मच गई थी। हालांकि, 20-25 दिनों बाद वह घर वापस लौट आए थे। तब जाकर उनके घरवालों और फैंस की जान में जान आई थी। वहीं, अब गुरुचरण सिंह ने...

बॉलीवुड तड़का टीम. अप्रैल 2024 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर से हर तरफ हलचल मच गई थी। हालांकि, 20-25 दिनों बाद वह घर वापस लौट आए थे। तब जाकर उनके घरवालों और फैंस की जान में जान आई थी। वहीं, अब गुरुचरण सिंह ने पहली बार अपने लापता होने की खबर पर खुलकर बात की है और बताया कि वह कहां चले गए थे और क्यों?

 

गुरुचरण सिंह ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा, 'महामारी के बाद से, कई चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे प्रभावित किया है। मैं 2020 में मुंबई छोड़कर दिल्ली वापस चला गया क्योंकि मेरे पिता की सर्जरी थी। उसके बाद, मैंने अपने दम पर कई बिजनेस शुरू करने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं चला। या तो काम ठीक से नहीं हुआ या जिन लोगों के साथ मैंने हाथ मिलाया, वो गायब हो गए। हमारा कई साल से संपत्ति विवाद भी चल रहा है और उस पर काफी पैसा भी खर्च हुआ है। तो इन सबके कारण मेरी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा और मैं बहुत परेशान हो गया।'

 


गुरुचरण सिंह ने आगे बताया, 'मैं माता-पिता के कारण हमेशा आध्यात्मिक रहा हूं और जीवन के इस मोड़ पर जब मैं उदास महसूस कर रहा था, मैंने भगवान की ओर रुख किया। मैं आध्यात्मिक यात्रा पर गया था और वापस आने की मेरी कोई योजना नहीं थी। लेकिन भगवान ने मुझे एक संकेत दिया और उसने मुझे घर लौटने पर मजबूर कर दिया। बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए गायब होने की योजना बनाई, लेकिन यह सच नहीं है। अगर मुझे पब्लिसिटी चाहिए होती, तो मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर इंटरव्यू देता, जिसके लिए मुझे लंबे समय से मेरा बकाया पैसा नहीं मिला है। मैं ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।'

 

गुरुचरण यही नहीं रुके, और आगे कहा, 'घर वापस आने के बाद भी मैंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया। लेकिन अब मैं बोल रहा हूं क्योंकि मैं उन कुछ चीजों को क्लियर करना चाहता हूं, जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं। मैं इंडस्ट्री के लोगों से सहयोग मांग रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं और काम करना चाहता हूं। मैं अपने सारे लोन चुकाना चाहता हूं, और वो काम के जरिए ही हो सकता है। मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मुझे अहसास हुआ कि मैं जीवन में अपनी अन्य जिम्मेदारियां निभाते हुए भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रख सकता हूं।' 


बता दें, गुरुचरण सिंह ने साल 2013 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था, लेकिन 2014 में वापस आ गए थे। हालांकि साल 2020 में उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!