Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 12:07 PM
![groom his own baraat on foot after stuck in traffic](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_07_155154511we3w-ll.jpg)
चाहे आप दिल्ली, मुंबई (Mumbai) या फिर बेंगलुरु में रहते एक चीज़ सभी जगह कॉमन है और वो है भयंकर ट्रैफिक जाम। इसी ट्रैफिक के कारण कोई दूल्हा अपनी ही शादीकी बारात से छूट जाए तो यकीनन हैरानी होना तो लाजिमी है। सोशल मीडिया ) पर वायरल हो रहे एक वीडियो...
मुंबई: चाहे आप दिल्ली, मुंबई (Mumbai) या फिर बेंगलुरु में रहते एक चीज़ सभी जगह कॉमन है और वो है भयंकर ट्रैफिक जाम। इसी ट्रैफिक के कारण कोई दूल्हा अपनी ही शादीकी बारात से छूट जाए तो यकीनन हैरानी होना तो लाजिमी है। सोशल मीडिया ) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला।
इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट Shaurya Dawar ने 24 जनवरी को इस मजेदार वीडियो को शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि इस घटना की सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में दूल्हे को पूरी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है, जो भारी ट्रैफिक में अपनी बारात तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा-"आप 30 के हो चुके हैं, शादी का यह पहला और आखिरी मौका है, लेकिन ट्रैफिक इतना भयंकर है कि आपको लगने लगता है कि शायद ब्रह्मांड आपको संकेत दे रहा है- भाई, सिंगल रह, सुरक्षित रहेगा।"