Edited By suman prajapati, Updated: 15 May, 2025 04:56 PM

ब्राज़ील की मशहूर सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन इन दिनों अपने नन्हें से बेटे संग यादगार पल बिता रही हैं। हाल ही में उन्हें मियामी, फ्लोरिडा के एक समुद्र किनारे बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे और अपने छोटे बच्चे के साथ सुकून भरे पल बिताते नजर आईं, जहां से उनकी...
लंदन. ब्राज़ील की मशहूर सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन इन दिनों अपने नन्हें से बेटे संग यादगार पल बिता रही हैं। हाल ही में उन्हें मियामी, फ्लोरिडा के एक समुद्र किनारे बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे और अपने छोटे बच्चे के साथ सुकून भरे पल बिताते नजर आईं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गईं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गिसेल समुद्र किनारे टहलते हुए अपने बेटे चूमते हुए प्यार लुटा रही हैं। उन्होंने अपने नवजात को एक हल्के बेज रंग के बेबी कैरियर में अपने सीने से लगाया हुआ है और बेहद खुश नजर आ रही हैं।

गिसेल के साथ उनके बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे भी थे। वो अपने जर्मन शेफर्ड डॉग अल्फी को भी साथ लाए थे। यह आउटिंग बेहद खास थी, क्योंकि दोनों ने कुछ ही दिन पहले गिसेल का पहला मदर्स डे एक मां के रूप में मनाया था।

बता दें, गिसेल के सबसे छोटे बेटे के अलावा, उनके पूर्व पति टॉम ब्रैडी से उनके तीन और बच्चे हैं — बेटा बेंजामिन (15 साल), बेटी विवियन (12 साल), और सौतेला बेटा जैक (17 साल)।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हें से बेटे के साथ पहली तस्वीर भी शेयर की थी।