ससुराल में छोटे कपड़े कैसे डालूंगी..उल्टा जवाब कैसे दूंगी..विदाई के समय Gen-Z दुल्हन की बातें सुन छूट गई रिश्तेदारों की हंसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Dec, 2024 05:11 PM

gen z bride crying during vidaai in wedding video viral

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ में कभी दूल्हा-दुल्हन का तूफानी डांस लोगों का ध्यान खींच लेता है।  कभी यूजर्स दूल्हे के रोमांटिक अंदाज के कायल हो जाते हैं। नाच-गाना और...

मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ में कभी दूल्हा-दुल्हन का तूफानी डांस लोगों का ध्यान खींच लेता है।  कभी यूजर्स दूल्हे के रोमांटिक अंदाज के कायल हो जाते हैं। नाच-गाना और रस्मों-रिवाज के वीडियोज से हट कर इन दिनों विदाई से जुड़े फनी मोमेंट्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब इंस्टाग्राम पर जेन-जी दुल्हन की विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

वायरल वीडियो में दूल्हे संग कार में बैठी लाल-जोड़े में सजी दुल्हन ब्याह के बाद ससुराल नहीं जाने के लिए रोते हुए अपनी मां को काफी फनी तर्क देती हुई नजर आती है। दुल्हन सबसे पहले कहती है कि अब उससे बर्तन और कपड़े धुलवाए जाएंगे। इस के बाद दुल्हन अपनी मां से कहती है कि वह ससुराल में छोटे कपड़े कैसे पहन पाएगी और उल्टा जवाब किसे देगी, जिस पर मां कहती है कि ये तो रीत है और निभानी ही पड़ेगी। वीडियो के अंत में दुल्हन बदो-बदी और कच्चा बादाम गाते-गाते हंस पड़ती है। जेन-जी दुल्हन का यह फनी वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!