Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Sep, 2025 02:36 PM

एक्टर लियम हेम्सवर्थ ने अपनी लेडीलव गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ सगाई कर ली है। लियम हेम्सवर्थ 2019 से एक-दूसरे
लंदन: एक्टर लियम हेम्सवर्थ ने अपनी लेडीलव गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ सगाई कर ली है। लियम हेम्सवर्थ 2019 से एक-दूसरे के साथ हैं। माइली से उनका तलाक 2020 में फाइनल होने से पहले ही उनका रिश्ता शुरू हो चुका था। अब पांच साल की डेटिंग के बाद कपल ने अपनी सगाई अनाउंस कर दी।
गैब्रिएला ब्रूक्स ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीरों के कैरोसेल के ज़रिए लियम हेम्सवर्थ से अपनी सगाई का ऐलान किया। इन तस्वीरों में से एक में ब्रूक्स ने लियम को बाहों में थाम रखा था। एक्टर कैमरे के सामने प्यारी सी मुस्कान दे रहे थे। इसी दौरान Unremarkable स्टार ने अपनी कीमती इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की। गैब्रिएला ब्रूक्स ने इसके साथ कैप्शन में दिल वाले इमोजी लगाई है।
बता दें कि गैब्रिएला ब्रूक्स से पहले लियम हेम्सवर्थ ने माइली साइरस से 23 दिसंबर 2018 को शादी की थी। उनका तलाक 28 जनवरी 2020 को आधिकारिक रूप से फाइनल हुआ।