ऑफिस से थक हार कर आए पापा के चेहरे पर मुस्कान लाने बेटी ने किया ऐसा काम, देख दिल हार बैठे यूजर्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jun, 2025 04:43 PM

father daughter duo justin bieber baby dance melts hearts

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। हाल ही में एक बाप बेटी का प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर @Laveera\_Lavi नाम की लड़की ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Justin Bieber के हिट गाने Baby पर डांस कर पिता को खुश करने की...

मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। हाल ही में एक बाप बेटी का प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर @Laveera\_Lavi नाम की लड़की ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Justin Bieber के हिट गाने Baby पर डांस कर पिता को खुश करने की कोशिश करती है और फिर जो हुआ वो बेहद स्पेशल था। 

 

वीडियो की शुरुआत आप देख सकते हैं कि पिता जैसे ही थके हाथ, थके कंधों के साथ घर में आते हैं तभी लड़की खुशी से झूमने लगती है। सबसे खास बात यह है कि वह न सिर्फ अकेली थिरकती है बल्कि धीरे-धीरे उसके पिता भी इसमें शामिल हो जाते हैं।दोनों के बीच की मासूम मस्ती और मनमोहक बॉन्डिंग इंटरनेटिन्स्टेंट बना देती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Laveera_lavi (@laveera_6)

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है: POV- जब आपके पिता काम से वापस आए हों और आप उन्हें सिर्फ एक प्यारा डांस दिखा कर उनका मूड बदलना चाहें। वायरल क्लिप देखने वालों ने इस अनोखे पल पर प्यारी प्रतिक्रियाएं दीं।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!