Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jun, 2025 04:43 PM

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। हाल ही में एक बाप बेटी का प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर @Laveera\_Lavi नाम की लड़की ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Justin Bieber के हिट गाने Baby पर डांस कर पिता को खुश करने की...
मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। हाल ही में एक बाप बेटी का प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर @Laveera\_Lavi नाम की लड़की ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Justin Bieber के हिट गाने Baby पर डांस कर पिता को खुश करने की कोशिश करती है और फिर जो हुआ वो बेहद स्पेशल था।
वीडियो की शुरुआत आप देख सकते हैं कि पिता जैसे ही थके हाथ, थके कंधों के साथ घर में आते हैं तभी लड़की खुशी से झूमने लगती है। सबसे खास बात यह है कि वह न सिर्फ अकेली थिरकती है बल्कि धीरे-धीरे उसके पिता भी इसमें शामिल हो जाते हैं।दोनों के बीच की मासूम मस्ती और मनमोहक बॉन्डिंग इंटरनेटिन्स्टेंट बना देती है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है: POV- जब आपके पिता काम से वापस आए हों और आप उन्हें सिर्फ एक प्यारा डांस दिखा कर उनका मूड बदलना चाहें। वायरल क्लिप देखने वालों ने इस अनोखे पल पर प्यारी प्रतिक्रियाएं दीं।