Edited By suman prajapati, Updated: 27 Sep, 2024 10:12 AM
एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के साथ-साथ एक्टर अपने लिए वक्त निकालना भी नहीं भूल रहे। इसी बीच फरहान लद्दाख के पहाड़ों में साइकिलिंग करते नजर आए, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। फैंस...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के साथ-साथ एक्टर अपने लिए वक्त निकालना भी नहीं भूल रहे। इसी बीच फरहान लद्दाख के पहाड़ों में साइकिलिंग करते नजर आए, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। फैंस एक्टर के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर साइकिल चलाते हुए अपनी एक रील शेयर की। वीडियो में फरहान को पहाड़ पर साइकिल चलाते देखा जा सकता है और उन्होंने सभी आवश्यक बाइक गियर पहने हुए हैं।
वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "काम से छुट्टी का दिन बाइक पर एक दिन होता है.. #साइकोलॉजी #फ़ारआउटडोर #पेडलजेंगे #लद्दाख। फैंस फरहान के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो फरहान खान इन दिनों फिल्म युध्रा के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास अग्नि, ग्राउंड जीरो और 120 बहादुर जैसी फिल्में भी हैं।