Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2025 04:23 PM

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा सिंह, जो हाल ही में ‘बिग बॉस सीजन 18’ में नजर आई थीं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई टीवी सीरीज़ या म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला वीडियो है जिसे खुद ईशा ने अपने...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा सिंह, जो हाल ही में ‘बिग बॉस सीजन 18’ में नजर आई थीं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई टीवी सीरीज़ या म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाला वीडियो है जिसे खुद ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और इसके पीछे वजह पूछ रहे हैं।
ईशा सिंह ने 4 अगस्त की शाम को अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस वीडियो में वे बेहद परेशान और दर्द में नजर आ रही हैं। उनके बाल बिखरे हुए थे, नाक से खून निकल रहा था, और वे बुरी तरह से रोती-बिलखती दिखाई दे रही थीं।
वीडियो की हालत इतनी गंभीर लग रही थी कि सोशल मीडिया पर यूजर्स घबरा गए। कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने चिंता जताई, कुछ तो उनके कथित बॉयफ्रेंड अविनाश मिश्रा को टैग करके बुलाने लगे।
खुद बताई वीडियो की सच्चाई
जब ईशा सिंह को लगा कि उनके फैंस उनकी हालत को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं, तो उन्होंने तुरंत ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए वीडियो की सच्चाई उजागर की। उन्होंने लिखा: "हेलो दोस्तों, मेरा मकसद किसी को डराने का बिल्कुल नहीं था। यह क्लिप मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। आप सभी की चिंता और प्यार के लिए शुक्रिया।"

इस स्पष्टीकरण के बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली और उन्होंने कमेंट्स में ईशा के प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
म्यूजिक वीडियो पर कर रही हैं काम
बता दें कि ईशा सिंह फिलहाल किसी बड़े टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं। ‘बिग बॉस 18’ के बाद से वो लगातार म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं और अपनी अभिनय कला से फैंस का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ था और अब वो एक नए इमोशनल कॉन्सेप्ट पर आधारित वीडियो ला रही हैं, जिसकी झलक इस वायरल क्लिप में देखने को मिली