Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 04:40 PM

भारत के शहरी युवा वर्ग में एक नया और अनोखा चलन तेज़ी से फैल रहा है। ये है Fake Wedding Celebrations यानी "नकली शादी समारोह"। ये भव्य, शादी-थीम वाली पार्टियां पारंपरिक भारतीय विवाह समारोह के हर पहलू की तरह होती हैं लेकिन बिना किसी वास्तविक...
मुंबई: भारत के शहरी युवा वर्ग में एक नया और अनोखा चलन तेज़ी से फैल रहा है। ये है Fake Wedding Celebrations यानी "नकली शादी समारोह"। ये भव्य, शादी-थीम वाली पार्टियां पारंपरिक भारतीय विवाह समारोह के हर पहलू की तरह होती हैं लेकिन बिना किसी वास्तविक दूल्हा-दुल्हन के। दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में शुरू हुआ यह चलन सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। हाल ही में ऐसे ही एक आयोजन का इंविटेशन ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
एक्स यूज़र आर्यंश ने "नकली शादी" के निमंत्रण का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो शनिवार को नोएडा में होने वाली है. उसने कैप्शन में लिखा-'अब आप 1499 रुपए देकर एक नकली शादी में शामिल हो सकते हैं। कोई दूल्हा नहीं, कोई रिश्तेदार नहीं, आप आएं, माहौल बनाएं और घर जाएं। इसमें खाना, ढोल, नाच और इंस्टाग्राम पर देखने लायक तस्वीरें शामिल हैं। क्या बेतुका विचार है!'
इंविटेशन कार्ड के मुताबिक, यह फंक्शन नोएडा के ट्रिप्पी टकीला रेस्टोरेंट में होगा।मेहमानों को ट्रेडिशनल वियर पहनने और चार घंटे तक चलने वाले बिना रुके जश्न की तैयारी करने के लिए कहा गया है। टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध हैं जिसमें महिलाओं के लिए 999 रुपए और पुरुषों/युगल के लिए 1,499 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं।