इमरान हाशमी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- अमीषा पटेल ने मुझे फिल्म से निकलवा दिया था, उन्हें लगा..

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 02:36 PM

emraan hashmi reveals amisha patel got me removed from the film

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी यूं तो किसी विवादों में नहीं पड़ते, लेकिन जब वह कोई टिप्पणी करते हैं तो अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में इमरान हाश्मी ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उन्होंने...

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी यूं तो किसी विवादों में नहीं पड़ते, लेकिन जब वह कोई टिप्पणी करते हैं तो अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में इमरान हाश्मी ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उन्होंने (एक्ट्रेस ने) उन्हें एक फिल्म से निकलवा दिया था। इसके साथ ही  एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म से निकाले जाने के बाद उन्होंने क्या किया था।


हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'ये जिंदगी का सफर' होने वाली थी। पहले इसमें गोविंदा लीड रोल में थे, लेकिन बाद में उन्हें साइन किया गया। पर फिर इमरान को भी इस फिल्म से हटवा दिया गया था। एक्टर ने बताया कि मैं उस समय रोशन तनेजा के साथ एक्टिंग का कोर्स कर रहा था। एक महीने बाद महेश भट्ट ने फोन किया और कहा कि गोविंदा अब फिल्म में नहीं हैं, उनकी डेट्स को लेकर कोई दिक्कत है। उन्होंने रोशन तनेजा से पूछा, 'क्या मेरा लड़का फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार है?' और रोशन तनेजा ने कहा, 'वह तैयार है!' मैंने यह सुना, और मैं घबराहट से कांप रहा था क्योंकि मैं तैयार नहीं था। मैं अभी भी मानसिक रूप से खुद को एक और फिल्म के लिए तैयार कर रहा था जो छह महीने बाद फ्लोर पर जा रही थी।'

 

एक्टर ने आगे बताया, 'मैंने कहा कि मैं तैयार नहीं हूं और भट्ट साहब ने कहा- नहीं, तुम कभी तैयार नहीं होंगे। तुम्हें गहरे अंत में कूदना होगा, और यह फिल्म है, जिसमें तुम्हें कूदना होगा। मैं तैयार नहीं था। अमीषा को भी लगा कि मैं बहुत कच्चा हूं।' 

 


फिर अमीषा पटेल के बारे में बात करते हुए इमरान ने बताया, 'अमीषा को लगा कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने तब एक हिट फिल्म (कहो ना प्यार है) दी थी, इसलिए वह चिंतित थीं। वह चाहती थीं कि हीरो के लिए कास्टिंग सही हो। वह चाहती थीं कि इस रोल के लिए किसी अनुभवी एक्टर को चुना जाए, किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं, जो पूरी तरह से अनुभवहीन हो, जिसने केवल एक महीने का एक्टिंग कोर्स किया हो। तो, वह भट्ट साहब के पास गईं और कहा- मुझे नहीं लगता कि इमरान फिट हैं। मैं भड़क गया। मुझे उन पर बहुत गुस्सा आ रहा था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि अमीषा सही थीं।'

 

इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म से निकाले जाने के बाद वह सेट पर जाते थे और अमीषा को घूरते थे। मैंने भट्ट साहब से भी कहा कि मुझे एक मौका दीजिए। ऐसा नहीं था कि मैं वास्तव में एक्टिंग नहीं कर सकता था। वह अमीषा ही थीं, जिन्हें लगा कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता। मैं उस समय खाली था, इसलिए मैं फिल्म के सेट पर जाता था क्योंकि मैं फिल्म प्रोडक्शन के प्रोसेस से जुड़ा रहना चाहता था। मैं रोज सेट पर जाता था। मैं फिल्म में असिस्टेंट नहीं था, बस देखने जाता था। फिर मैंने विशेष फिल्म्स के साथ अपनी पहली फिल्म 'फुटपाथ' साइन की।'

काम की बात करें तो इमरान हाशमी इन दिनों सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके पहले सीजन का दूसरा पार्ट हाल ही ओटीटी पर रिलीज किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!