शादी के 60 साल: पहले उतारी आरती फिर दादी ने दादू को दी फ्लाइंग किस,पति-पत्नी का ऐसा प्यार देख रो पड़े लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jan, 2025 01:43 PM

elderly wife welcomes husband at home from hospital with aarti flying kiss

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कई बार ये वीडियो बेहद ही प्यारे होते हैं। हाल ही में एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने शेयर किया है। ये वीडियो उसके दादा-दादी का है जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल...


मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कई बार ये वीडियो बेहद ही प्यारे होते हैं। हाल ही में एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने शेयर किया है। ये वीडियो उसके दादा-दादी का है जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत भगत द्वारा अपने दादा-दादी की कहानी सुनाने से होती है जिनकी शादी को 60 साल से ज्यादा हो गए हैं जो आज की दुनिया में प्रेरणा देती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anish Bhagat (@anishbhagatt)

भगत ने बताया कि कैसे एक मुश्किल समय के दौरान जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं उनके दादा (दादू) उनके साथ खड़े रहे और उनकी देखभाल की। बाद में, जब दादू को आईसीयू में भर्ती कराया गया तो दादी भी बिलकुल वैसे ही समर्पित रहीं और उनका साथ कभी नहीं छोड़ा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके दादू के घर लौटने की खुशी भी दादी ने फूलों का गुलदस्ता देकर और उनकी आरती उतारने के साथ मनाया। प्यार के दिल को छू लेने वाले एक्सप्रेशन के साथ उन्होंने एक मनमोहक पल में फ्लाइंग किस करके उनका स्वागत किया। दादी ने दादू की पसंदीदा डिश बनाई और उन्हें खुद खाना भी खिलाया. परिवार के बाकी सदस्य भी इस दौरान उनके साथ शामिल हुए। अनीश भगत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो बिना शर्त प्यार और उनके दादा-दादी के गहरे बंधन की कहानी लोगों को दिखाता है और एक दिल को छू लेने वाला सवाल पूछता है: "इस तरह का प्यार या कुछ भी नहीं?"

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!