Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 04:53 PM
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो धमाल मचाता रहता है। अब एक बुजुर्ग कपल का वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें दोनों 'पुष्पा 2' फिल्म के गाने 'अंगारों' पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग उनकी एनर्जी और डांस मूव्स की जमकर तारीफ...
मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो धमाल मचाता रहता है। अब एक बुजुर्ग कपल का वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें दोनों 'पुष्पा 2' फिल्म के गाने 'अंगारों' पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग उनकी एनर्जी और डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में बुजुर्ग महिला और पुरुष एक शादी समारोह के दौरान मंच पर डांस करते हुए नजर आते हैं। जैसे ही डीजे ने 'पुष्पा 2' के चर्चित गाने 'अंगारों' की बीट्स प्ले की दोनों ने ऐसा जोशीला डांस किया कि वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई ह, जबकि पुरुष धोती-कुर्ते में नजर आ रहे हैं।