Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Oct, 2020 09:26 AM
बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते दिनों ही पत्नी मान्यता दत्त संग बच्चों से दुबई मिलने गए थे। बच्चों के साथ बिताए सकून भरे पलों की तस्वीरें संजू बाबा ने फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब दुबई से वापस आकर बाबा एक बार फिर कैंसर का इलाज करा रहे हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते दिनों ही पत्नी मान्यता दत्त संग बच्चों से दुबई मिलने गए थे। बच्चों के साथ बिताए सकून भरे पलों की तस्वीरें संजू बाबा ने फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब दुबई से वापस आकर बाबा एक बार फिर कैंसर का इलाज करा रहे हैं।
इसी बीच एक्टर की हाॅस्पिटल से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। वायरल तस्वीर में संजू बाबा काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
एक यूजर ने संजय दत्त की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा-मैं एक कलाकार के रूप में आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन एक इंसान के नाते मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान आपको शक्ति प्रदान करें। शुभकामनाएं हमेशा सब कुछ अच्छा होगा।
अन्य यूजर ने लिखा- 'संजू बाबा काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं, आप जल्द बेहतर होंगे।' सोशल मीडिया पर हर कोई अपने पसंदीदा एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।
बता दें कि संजय अपने तीसरा कीमोथेरेपी सेशन के लिए दुबई से मुंबई लौटे हैं। संजय दत्त इस वक्त लंग कैंसर जैसी घातक बीमारी से गुजर रहे हैं। उनका इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह कुछ समय के लिए इलाज के लिए छुट्टी ले रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं,जिनमें 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्में शामिल हैं।