छोटी- सी स्कर्ट पहन डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने पति के साथ मारा स्टाइल, वेकेशन पर 3 बच्चों की मां ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 03:35 PM

donald trump daughter looks stunning she poses with husband jared kushner

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इवांका ट्रंप जहां भी जाती हैं लाइमलाइट बटोरी लेती हैं। हसीना का हमेशा ही ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है, जिसे देखकर लगता ही नहीं है कि वह 3 बच्चों...

लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इवांका ट्रंप जहां भी जाती हैं लाइमलाइट बटोरी लेती हैं। हसीना का हमेशा ही ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है, जिसे देखकर लगता ही नहीं है कि वह 3 बच्चों की मां हैं। इवांका ट्रंप ने अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में वह फिर साबित कर गईं कि स्टाइल के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं।दरअसल, इवांका ने अपने पति जेरेड कुशनर के साथ फोटोज शेयर की हैं। जहां उनका छोटी- सी स्कर्ट में कातिलाना रूप देखने को मिला।

PunjabKesari
सिंपल लुक को अपनी स्टाइलिंग से ग्लैमरस बनाने वाली इवांका फ्रेंच डिजाइनर Isabel Marant की 'Yolana' ब्लैक कलर की फ्रिंज स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस पर कलरफुल पैटर्न बना है। इसके उन्होंने ब्लैक कलर का बेसिक टैंक टॉप वियर किया और डेनिम जैकेट भी पहने दिखीं।ऐसे में हसीना का स्टाइल कातिलाना होने के साथ ही दमदार लगा। 

 

PunjabKesari

 

अपने लुक में इवांका ने कोई भी ड्रामेटिक एलिमेंट ऐड नहीं है। बस जूट जैसे स्टाइल का स्लिंग बैग कैरी किया तो वाइट बूट्स के साथ लुक को स्टाइल किया।जूलरी के नाम पर हसीना ने बस हूप्स ईयररिंग्स पहने। जितना ही उनके लुक के साथ जचा और इवांका का स्टाइलिश रूप छा गया।

PunjabKesari

वहीं उनके पति जेरेड एकदम सादे- से कैजुअल लुक में दिखे। उन्होंने वाइट कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी और उसे ब्लैक हुडी के साथ पेयर कर लिया। साथ में ब्लैक डेनिम और ग्रे शूज पहनकर वह अपना लुक कंप्लीट कर गए। जिसमें उनका अंदाज बीवी को कॉम्प्लिमेंट कर गया।

PunjabKesari
अपने दूसरे लुक के लिए इवांका बेज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आईं।बॉडी फिटेड पैटर्न हसीना के कर्व्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर गया।इसके अलावा उन्होंने और कोई एलिमेंट कैरी नहीं किया। जिसके बावजूद भी नेचुरल मेकअप में उनका लुक दिल जीत गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!