Review: बढ़िया एक्टिंग के साथ सटीक डायरेक्शन का संगम है 'द रैबिट हाउस'

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 02 Jan, 2025 03:16 PM

directed by vaibhav kulkarni film the rabbit house review in hindi

2025 की पहली फिल्म 'द रैबिट हाउस' रिलीज हो गई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि साल 2025 सिनेमा के लिहाज से अच्छा शुरू हुआ है। फिल्म की कहानी कुछ अलग है, जो आपको आखिर तक बांधे रखती हैं।

फिल्म: द रैबिट हाउस (The Rabbit House)
स्टारकास्ट: पद्मानभ गायकवाड़ (Padmanabh Gaikwad), करिश्मा (Karishma) और अमित रियान (Amit Riyaan)
डायरेक्टर: वैभव कुलकर्णी (Vaibhav Kulkarni)
रेटिंग: 3.5 स्टार्स

The Rabbit House Review:
 
2025 की पहली फिल्म 'द रैबिट हाउस' रिलीज हो गई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि साल 2025 सिनेमा के लिहाज से अच्छा शुरू हुआ है। फिल्म की कहानी कुछ अलग है, जो आपको आखिर तक बांधे रखती हैं। 

कहानी

ये कहानी श्रीकांत (अमित रियान) और कोमल (करिश्मा) की है, जो शादी के बाद हनीमून के लिए हिमाचल प्रदेश जाते हैं। वहां ये कपल रैबिट हाउस में रुकता है। इस वैकेशन के दौरान सामने आता है कि श्रीकांत को बात-बात पर गुस्सा आता है, जिससे कोमल परेशान दिखती है। कहानी में आगे रैबिट हाउस के मालिक के बेटे मोहित (पद्मानभ गायकवाड़)  की एंट्री होती है। इसके बाद देखने को मिलता है कि श्रीकांत ने कोमल को पहाड़ से धक्का दे दिया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है। फिर शुरू होती है पुलिस की छानबीन। लेकिन कहानी इतनी सिंपल है नहीं। इसमें कई ट्विस्ट हैं. क्या वाकई कोमल की मौत हो गई है? क्या श्रीकांत ने कोमल को मारा और कैसे मोहित इन सबसे जुड़ा है। इन सभी सवालों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

पद्मानभ गायकवाड़, करिश्मा और अमित रियान ने इस कहानी में जान डालने का काम किया है। फिल्म में तीनों ने बेहतरीन एक्टिंग की है और गहराई के साथ स्क्रीन पर उतारा है। वहीं फिल्म के अन्य एक्टर्स ने भी सपोर्टिंग रोल्स को खरा किया है।

निर्देशन

बात फिल्म के तकनीकि आस्पेक्ट की करें तो फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर इसकी जान है। फिल्म के कई शॉट्स भी काफी खूबसूरत है, यानी सिनेमैटोग्राफी अच्छी है। फिल्म की एडिटिंग में थोड़ी गुंजाइश देखने को मिलती है लेकिन बतौर दर्शक ये बात खटकती नहीं है. वहीं फिल्म में सीनक ब्यूटी का भी अच्छे से इस्तेमाल हुआ है, यानी लोकेशन का भरपूर फायदा उठाया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!