Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 01:20 PM
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने 'दिल- लुमिनाती टूर' को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने में बिजी हैं। अभी तक कई शहरों में वे कॉन्सर्ट कर चुके हैं और कई में होने बाकी हैं। जहां एक तरफ...
मुंबई: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने 'दिल- लुमिनाती टूर' को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने में बिजी हैं। अभी तक कई शहरों में वे कॉन्सर्ट कर चुके हैं और कई में होने बाकी हैं। जहां एक तरफ सिंगर के 'दिल- लुमिनाती टूर' को लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ ये कॉन्सर्ट लगातार विवादों में भी छाया हुआ है।
इन सबके बीच इंदौर में म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपना संगीत कार्यक्रम इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया। इस दौरान उन्होंने बजरंग दल पर इशारों इशारों में तंज भी कस दिया। पंजाबी स्टार ने रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसे फेमस ग़ज़ल "किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है" का जिक्र किया। गजल कहती है-'अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है।'
दरअसल, रविवार को, बजरंग दल ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से संपर्क किया था। बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा-'दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है। वह खालिस्तान का भी समर्थक है। हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे। हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है। अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।'